Saturday, 31 December 2011
Monday, 26 December 2011
Saturday, 24 December 2011
Thursday, 22 December 2011
Wednesday, 21 December 2011
आपको ज्यादा सीधा-साधा नहीं होना चाहिए वरना हमेशा रहना पड़ेगा परेशान.....!!
जीवन में कई बार हमें हमारे स्वभाव के कारण या तो सुख प्राप्त होता है या दुख। आजकल जैसा वातावरण है उसके अनुसार जो सीधे-साधे लोग हैं उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध आचार्य चाणक्य कहते हैं कि-
अतिहि सरल नहिं होइये, देखहु जा बनमाहिं।
तरु सीधे छेदत तिनहिं, बांके तरु रहि जाहि।।
जिन लोगों का स्वभाव अधिक सीधा-साधा है, उन्हें ऐसे नहीं रहना चाहिए क्योंकि यह अच्छा नहीं है। वन में हम देख सकते हैं जो पेड़ सीधे होते हैं सबसे पहले काटने के लिए उन्हें ही चुना जाता है।
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिन लोगों का स्वभाव जरूरत से ज्यादा सीधा, सरल और सहज होता हैं उन्हें अक्सर समाज में परेशानियों का ही सामना करना पड़ता है। चालक और चतुर लोग इनके सीधे स्वभाव का गलत फायदा उठाते हैं। ऐसे लोगों को दुर्बल ही समझा जाता है। अनावश्यक रूप से लोगों की प्रताडऩा झेलना पड़ती है। आजकल देखा गया हैं कि अगर आप सीधे-साधे हैं तो आपके सास ससुर आपका फायदा उठाने कोशिश करेंगे और हमेशा आपको परीशान करते रहेंगे ।
अत: व्यक्ति को थोड़ा चतुर और चालक भी होना चाहिए। ताकि वह जीवन में कुछ उल्लेखनीय कार्य कर सके। इसका एक सटीक और प्रत्यक्ष उदाहरण है जंगल में लगे सीधे वृक्ष। सामान्यत: देखा जा सकता है कि जंगल में लगे सीधे वृक्ष ही सबसे काटने के लिए चुने जाते हैं। इसी प्रकार हमारे जीवन में भी जो लोग सीधे-साधे होते हैं उनसे चतुर लोग अनुचित लाभ अवश्य ही उठाते हैं।
अतिहि सरल नहिं होइये, देखहु जा बनमाहिं।
तरु सीधे छेदत तिनहिं, बांके तरु रहि जाहि।।
जिन लोगों का स्वभाव अधिक सीधा-साधा है, उन्हें ऐसे नहीं रहना चाहिए क्योंकि यह अच्छा नहीं है। वन में हम देख सकते हैं जो पेड़ सीधे होते हैं सबसे पहले काटने के लिए उन्हें ही चुना जाता है।
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिन लोगों का स्वभाव जरूरत से ज्यादा सीधा, सरल और सहज होता हैं उन्हें अक्सर समाज में परेशानियों का ही सामना करना पड़ता है। चालक और चतुर लोग इनके सीधे स्वभाव का गलत फायदा उठाते हैं। ऐसे लोगों को दुर्बल ही समझा जाता है। अनावश्यक रूप से लोगों की प्रताडऩा झेलना पड़ती है। आजकल देखा गया हैं कि अगर आप सीधे-साधे हैं तो आपके सास ससुर आपका फायदा उठाने कोशिश करेंगे और हमेशा आपको परीशान करते रहेंगे ।
अत: व्यक्ति को थोड़ा चतुर और चालक भी होना चाहिए। ताकि वह जीवन में कुछ उल्लेखनीय कार्य कर सके। इसका एक सटीक और प्रत्यक्ष उदाहरण है जंगल में लगे सीधे वृक्ष। सामान्यत: देखा जा सकता है कि जंगल में लगे सीधे वृक्ष ही सबसे काटने के लिए चुने जाते हैं। इसी प्रकार हमारे जीवन में भी जो लोग सीधे-साधे होते हैं उनसे चतुर लोग अनुचित लाभ अवश्य ही उठाते हैं।
Tuesday, 20 December 2011
चंदू (दामाद) Rocks..
एक सासु अपने दामादो की परख लेने की सोची...!!
वो नदी मेँ कुद गई,
पहले दामाद ने बचा लिया,सासु ने खुश होकर उसको कार दी... ♥
दुसरे दिन वापस नदी मेँ कुद गई,
दुसरे दामाद ने भी उसे बचा लिया,
सासु ने खुश होकर उसे बाईक दी,
तीसरे दिन वापस कुदी....
तो तीसरे दामाद को लगा कि
अगर बचाउंगा तो मुझे ईनाम मेँ साईकिल मिलेगी
यह सोचकर उसे नही बचाया.....
सासु मर गई...!?!!
दो दिन बाद....
चोथा दामाद आया और
चंदू को मर्सङीज दी.....
कुछ भी हो अपना चंदू कही ना कही से कमा लेता है।
वो नदी मेँ कुद गई,
पहले दामाद ने बचा लिया,सासु ने खुश होकर उसको कार दी... ♥
दुसरे दिन वापस नदी मेँ कुद गई,
दुसरे दामाद ने भी उसे बचा लिया,
सासु ने खुश होकर उसे बाईक दी,
तीसरे दिन वापस कुदी....
तो तीसरे दामाद को लगा कि
अगर बचाउंगा तो मुझे ईनाम मेँ साईकिल मिलेगी
यह सोचकर उसे नही बचाया.....
सासु मर गई...!?!!
दो दिन बाद....
चोथा दामाद आया और
चंदू को मर्सङीज दी.....
कुछ भी हो अपना चंदू कही ना कही से कमा लेता है।
चंदू (दामाद) Rocks...
कहानी का सार: कभी भी अपने दामाद को परख ने की कोशिश ना करें. :):):)
Sunday, 18 December 2011
Saturday, 17 December 2011
List of Upcoming Hollywood Movies in Dec 2011
Here is a list of upcoming Hollywood Movies in Dec, 2011.
- Addiction Incorporated – 14 Dec, 2011
- Empty Quarter - 14 Dec, 2011
- Sleepless Nights Stories - 15 Dec, 2011
- Sherlock Holmes: A Game of Shadows - 16 Dec, 2011
- Mission: Impossible Ghost Protocol - 16 Dec, 2011
- Alvin and the Chipmunks: Chipwrecked - 16 Dec, 2011
- Carnage - 16 Dec, 2011
- Corman’s World: Exploits Of A Hollywood Rebel - 16 Dec, 2011
- Cook County - 16 Dec, 2011
- The Pill - 16 Dec, 2011
- Satan Hates You - 17 Dec, 2011
- The Girl with the Dragon Tattoo - 21 Dec, 2011
- The Adventures of Tintin - 21 Dec, 2011
- Albert Nobbs - 21 Dec, 2011
- The Magic Flute Holiday Encore - 21 Dec, 2011
- Hansel & Gretel Holiday Encore - 22 Dec, 2011
- We Bought a Zoo - 23 Dec, 2011
- In the Land of Blood and Honey - 23 Dec, 2011
- Black Gold - 23 Dec, 2011
- Pina - 23 Dec, 2011
- Miss Minoes - 23 Dec, 2011
- Vettai - 23 Dec, 2011
- War Horse - 25 Dec, 2011
- The Darkest Hour - 25 Dec, 2011
- Extremely Loud & Incredibly Close - 25 Dec, 2011
- Newlyweds - 26 Dec, 2011
- Pariah - 28 Dec, 2011
- El sicario: Room 164 - 28 Dec, 2011
- The Iron Lady - 30 Dec, 2011
- A Separation - 30 Dec, 2011
- Angels Crest - 30 Dec, 2011
- Chico & Rita - 31 Dec, 2011
- The Flowers of War - 31 Dec, 2011
- My Way - 31 Dec, 2011
Friday, 16 December 2011
कामयाबी को बड़ा बनाना हो तो अपने सामने ऐसे रखें लक्ष्य....!!
जिंदगी में अवसर और काम को निपटाने के साधन कई लोगों को समान रूप से उपलब्ध होने के बाद भी वे इसका लाभ नहीं उठा पाते और कुछ लोग उन्हीं स्थितियों में सफलता प्राप्त कर जाते हैं। केवल साधन होने पर सफल हो जाएं यह जरूरी नहीं होता।
साधनों के सहारे कामयाबी स्थायी भी नहीं रहती। इसके पीछे एक बड़ी शक्ति काम करती है और वह होती है आदमी की योग्यता। इसी को किसी ने प्रतिभा तो किसी ने मेधा कहा है। यदि आपने अपनी प्रतिभा को बचा लिया है और सही उपयोग करना आ गया है तो साधन और अवसर का आप पूरा लाभ उठा सकेंगे।
अच्छे स्वप्न देखें और बड़े दायित्वों को अपने ऊपर लेने की तैयारी हमेशा रखें। यदि सपने देखेंगे तो बड़े लक्ष्य भी गढ़ सकेंगे। लक्ष्य बड़े होंगे तो अपने पुरुषार्थ पर जोर देंगे। कई लोगों का जीवन बीत जाता है और उन्हें पता नहीं चल पाता कि उनका लक्ष्य क्या है।
हमेशा बड़े दायित्व अपने कंधों पर रखने की इच्छा मनुष्य को कर्मठ बनाती है। बड़ी जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश न की जाए। हिंदुओं में अवतार की परंपरा को यदि बारीकी से देखें तो दायित्वबोध का अर्थ समझ में आ जाएगा।
ईश्वर अवतार लेकर लोकहित की बहुत बड़ी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता है और इसीलिए भगवान अपने भक्तों से यह अपेक्षा करते हैं कि जिम्मेदारियों से मुंह मत मोड़ना। सपने देखो और उसे जरूर पूरा करो। परहित भी तभी किया जा सकता है, जब हम सक्षम हों।
Thursday, 15 December 2011
Love.....!!
Love... One of those essential emotions that makes people go around... sometimes madly.... One of those things that is so hard to explain....in words.... One of those things that will bring out the best in you... One of those very things that can break your heart in a manner that there is no way to rectify it..... The below link uncovers different types of love. Ask yourself some true questions to discover with what kind of love do you really love a person you say you love
Monday, 12 December 2011
10th anniversary of Parliament attack....Salute to all our Super Heroes
10th anniversary of Parliament attack today...!!
Tributes to martyrs on 10th anniversary..!!
Today is the 10th anniversary of Terror attack on Parliament. On this day in 2001, terrorists belonging to Jaish-e-Mohammed stormed into Parliament, which was in session. Security personnel bravely fought back and foiled the nefarious attempt and eliminated five Jaish-e-Mohammed terrorists.
Six security men---four Delhi Police personnel and one each from the CRPF and Parliament watch-and-ward staff---were also killed in the attack.
Salute to all our Super Heroes......!!
Always be yourself......!!
Always be yourself...Never try to hide who you are... The only shame is to have shame...Always stand up for what you believe in...Always question what other people tell you...Never regret the past, it’s a waste of time...There’s a reason for everything. Every mistake, every moment of weakness, every terrible thing that has happened to you-grow from it...The only way you can ever get the respect of others is when you show them that you respect yourself and most importantly..Do your thing and never apologize for being you....!
Saturday, 10 December 2011
Support Anna Hazare against corruption ......!!
Support Anna Hazare against corruption ! Corruption in India must stop NOW !
Chalo Janter Manter & Join & Support Anna Hazare
भ्रष्टाचार के खिलाफ ताकतवर लोकपाल बिल की मांग को लेकर अन्ना हजारे दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंच गये हैं और सांकेतिक अनशन सुरु कर दिया है। अन्ना का यह सांकेतिक अनशन स्टैंडिंग कमेटी के खिलाफ है, जिन्होंने एक कमजोर लोकपाल का मसौदा राज्यसभा में पेश किया है।
Chalo Janter Manter & Join & Support Anna Hazare
भ्रष्टाचार के खिलाफ ताकतवर लोकपाल बिल की मांग को लेकर अन्ना हजारे दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंच गये हैं और सांकेतिक अनशन सुरु कर दिया है। अन्ना का यह सांकेतिक अनशन स्टैंडिंग कमेटी के खिलाफ है, जिन्होंने एक कमजोर लोकपाल का मसौदा राज्यसभा में पेश किया है।
"SAVE THE GIRL CHILD" CAMPAIGN......!!
The Purpose of "Save The Girl Child" Event is Highlight issues of the girl child & To bring about social awareness and affect a positive change towards Girl Child
Girls are the most beautiful creation of God & God's biggest gifts& she is the mother of Our future generations.
So Please Join Our "Save The Girl Child" Campaign & save the Girls as well as give them education for a Better Tommarrow
"A Happy Girls is the Future of Our Country"
Last but Not Least.....Save the girls Or u won't get brides.
"सजा नहीं सपना होती है बेटी,
गैरों के बीच अपना होती है बेटी
रंगों से सजाती है आँगन घरो के
आंगन की कल्पना होती है बेटी
वेदना नहीं वरदान होती है बेटी
आस्था और अरमान होती है बेटी
वजूद उसका कभी मिट नहीं सकता
भार नहीं जीवन का सार होती है बेटी
सुख की सुबह हो या गम की शाम
बिन कहे हर पल साथ होती है बेटी
जीवन की उल्ज्ही राहो के बीच
एक सहज संवेदना होती है बेटी
हक़ होता है मगर हक़ की बात नहीं करती
हकीकत व हसरतो का इन्द्रधनुष होती है बेटी
आखो मे रखकर पलकों से सजाती है जीवन
सच पूछो तो कभी सीता तो कभी राधिका होती है"
My first blog post...!!
Hi Everybody,
This is my first blog post and here I am posting my quick introduction. I am Engineering Graduate . My hobbies include Social Work, Playing Cricket and I am also interested in gaining and sharing knowledge about Everything. I'll try to post here regularly.
Thanks,
Nandkishor Varma
Subscribe to:
Posts (Atom)